फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वभाव, स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जाना है। अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारियों नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत को निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल संचालन कराया जाए। सभी ग्रामों, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के वार्डों में सबसे ज्यादा गंदगी वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर स्वच्छता लक्षित इकाई के रूप में चयनित कर निरंतर एक अक्टूबर तक साफ-सफाई का कार्य किया जाए। साथ ही संबंधित पोर्टल पर फोटो भी अपलोड कराई जाए।
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता के विषय पर ग्राम सभाओं व सामुदायिक बैठकों में इस पर चर्चा कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि ग्राम व वार्ड के अंतर्गत कराई गई साफ-सफाई का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड व ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा स्वच्छ हो को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाए।
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों को तिथि निर्धारित करते हुए स्वच्छता पर निबंध, लेख, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कराई जाए।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों व सफाई मित्रों की जांच हेतु विकास खंडों, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय बनाकर तिथि व समय निर्धारित करते हुए शिविर का आयोजन कराया जाए। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया जाए। साथ ही ब्लाकों की प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता जिला स्तर पर कराई जाए।
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि खंड शिक्षा अधिकारी व सहायक पंचायत अधिकारी के माध्यम से सफाई कर्मियों का रोस्टर बनाते हुए प्राथमिक विद्यालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के ईओ से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित स्वच्छता अभियान 155 घंटे निरंतर किया जाना है। इसके लिए रूपरेखा बनाते हुए साफ-सफाई का कार्य एवं कार्यक्रम की सभी गतिविधियां संवेदनशीलता से कराई जाएं।
जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता, नागरिक भागीदारी और साझेदारों के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान, ब्लैक स्पॉट की पहचान, एसएचएस-2024 पोर्टल पर मैपिंग, सफाई मित्र स्वच्छता शिविर, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि पर आधारित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई।
सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरि, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।