कानपुर, एजेंसी। कानपुर के सजेती में दो दिन से लापता मासूम का शव परिवार के चचेरे जेठ के पशुबाड़ा में जमीन पर गढ़ा मिला है। परिजनों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाया है।
परिजनों ने चचेरे जेठ पर हत्या कर शव जमीन में गढ़ने का आरोप लगाया है। सजेती थाना क्षेत्र के बीरबल अकबरपुर निवासी संजय निषाद ने बताया कि उनका चार साल का बेटा शाहिल दो दिन पहले घर के बाहर खेल रहा था, जिसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद सजेती थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू की थी। सजेती पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की थी। बुधवार दोपहर मासूम का शव गांव में रहने वाले पारिवारिक जेठ ब्रजपाल और उसका बेटा रमेश समेत परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
जांच और हिरासत
सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।