आज का चौपाल
खखरेरू फतेहपुर धाता विकासखण्ड के बैरी ग्राम पंचायत में सड़क न बनने से लोगो में काफ़ी आक्रोश है लोगो ने रोड नही तो वोट नहीं का नारा दिया गया प्रदीप सोनकर, ननकु सोनकर, दिलीप सोनकर, निलेश सोनकर, बीरेंद्र सोनकर,श्याम लाल सोनकर छोटू सोनकर आदि ग्रामीणों ने बताया की लगभग 8 सालो से रोड का निर्माण नही हुआ है इस सड़क से लगभग तीन सौ लोगो का आवागमन है जहां पर प्रतिदिन छोटे छोटे बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय जाते है। पानी व रास्ता सही न होने की वजह से बच्चे हांथ में चप्पल लेके निकलते है बड़ी शर्म की बात है की छोटे छोटे स्कूली बच्चे हाथ में चप्पल पीठ में बैग लेकर पानी भरे रास्ते से घुसकर निकलते है ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है राजेंद्र पंडित के घर से गांव किनारे पानी टंकी तक रोड का हाल खस्ता है इस संबंध में सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि यह सड़क कार्य योजना में जा चुकी है जल्द ही इसका निस्तारण होगा जब इस सम्बंध में बीडीओ धाता से वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन फोन न उठने से जवाब नही मिल पाया।