चौपाल संवाद
विजयीपुर (फतेहपुर)। विजयीपुर विकास खंड की बाल विकास परियोजना के अधिकारियों की लापरवाही से गढा ग्राम सभा क्षेत्र के ग्राम चितपुर, बरहा, गडरियन का पुरवा के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार व अन्य सामग्री जो कुपोषण से बचाते हैं, वितरित नहीं किया जा रहा है। इससे इन गांवों में बच्चों एवं महिलाओं में कुपोषण देखा जा सकता है। इन गांवों में लगभग तीन हजार की आबादी है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी की लापरवाही के चलते इस क्षेत्र के इन गांवों में लगभग विगत दस साल से न तो पुष्टाहार का वितरण किया गया न ही महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। ग्रामीणों का कथन है कि दस साल पहले पुष्टाहार बंटता था और बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण भी होता था।
पुष्टाहार न बंटने की शिकायत ग्रामवासियों ने परियोजना अधिकारी से की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामवासियों ने बताया कि पुष्टाहार इन गांव का भी मिलता होगा, पर क्षेत्र की आंगनबाड़ी अधिकारी से मिलकर पुष्टाहार का बंदरबांट कर लिया जाता है। इन गांव के ग्रामीणों ने शासन की बाल विकास मंत्री को पत्र लिखकर पुष्टाहार वितरण करवाने तथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।