छात्रवृत्ति योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को दिलाए जाने के दिए निर्देश
चौपाल संवाद
फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की बैठक अधिकारियांे व समिति के सदस्यों के साथ मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि राजकीय व अनुदानित विद्यालयों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पात्र छात्रों को राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निःशुल्क प्रवेश लिए जाए तथा जैसे ही छात्र के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि का प्रेषण होता है, छात्र द्वारा एक सप्ताह के अंदर संस्था को फीस जमा करेगा। अपात्र पाये जाने पर छात्र-छात्रा द्वारा स्वयं फीस का वहन संस्था को किया जायेगा।
सीडीओ ने कहा कि आय प्रमाण पत्र एक पाठ्यक्रम में एक ही बार लगेगा। चाहे पाठ्यक्रम तीन या चार साल का ही क्यो न हो परन्तु आय प्रमाण पत्र की वैधता प्रथम वर्ष माह जुलाई/अगस्त की प्रथम तिथि की होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र पिता के नाम का ही मान्य होगा यदि पिता, पिता की मृत्यु की स्थिति में माता दोनों की मृत्यु की स्थिति में अभिभावक व विवाहित पुत्री की स्थिति में पति का आय प्रमाण पत्र मान्य होगा छात्र के नाम का आय प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। शैक्षिक सत्र में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थित वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी। उन्होंने संस्थाओं को शैक्षिक सत्र 2024-25 से एश कोड के बिना अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की 60 प्रतिशत केन्द्रांश की धनराशि का भुगतान न किये जाने का प्राविधान किया गया है। जिन शिक्षण संस्थानों एवं कॉलेजों द्वारा एश कोड प्राप्त नहीं किया गया है, वह एश कोड प्राप्त करें तथा मास्टर डाटा बेस में एश कोड भरना सुनिश्चित करें। अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को तीन चरण में छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन करने एवं सामान्य वर्ग के छात्रों को दो चरण में आवेदन ऑनलाइन करने की सुविधा प्रदान की गयी है, प्रथम चरण 12 जुलाई 2024 से 16 नवंबर 2024 तक तथा द्वितीय चरण 17 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक इसी प्रकार तृतीय चरण 01 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक की तिथियां निर्धारित की गयी है। पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्रुपदृ1 कोर्स के लिए छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होने के लिए आधार आधारित उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि फ्रीशिप कार्ड संबंधी व छात्रवृत्ति सूचना को छात्र/छात्राओं में जागरूक करे और अपने नोटिस बोर्ड में चस्पा भी करें। इस मौके पर प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति के सदस्य, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी एवं मेडिकल कालेज के समस्त प्राचार्य उपस्थित रहे।