कानपुर:
कानपुर के विकासनगर सब स्टेशन में 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर के खराब होने के मामले में लापरवाही बरतने पर एक्सईएन राजेश नंदन लाल को मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन द्वारा की गई।
साथ ही, एक्सईएन के अधीनस्थ कई अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। बता दें कि विकासनगर सब स्टेशन में लगा 10 एमवीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर सोमवार को खराब हो गया था, जिससे विकासनगर, सूर्यविहार, मकड़ीखेड़ा समेत अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति कई घंटे प्रभावित रही थी। सप्लाई बहाल कराने में केस्को अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे। केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पावर ट्रांसफार्मर की सुरक्षा उपायों में लापरवाही पाई गई, जिस पर संबंधित एक्सईएन को निलंबित कर दिया गया है।