कानपुर के काकादेव क्षेत्र में रहने वाले 44 वर्षीय कार एक्सेसरीज डीलर ऋषभ नारायण शुक्ला ने शेयर बाजार में घाटा होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह परिजनों ने जब उनका शव मोबाइल चार्जर की लीड से लटका देखा तो घर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ऋषभ नारायण शुक्ला आरएसपुरम में रहते थे और कार एक्सेसरीज का व्यापार करते थे। उनके परिवार में पत्नी आस्था और 7 वर्षीय बेटा है। साले आलोक दीक्षित ने बताया कि ऋषभ शेयर बाजार में भी निवेश करते थे, लेकिन हाल के दिनों में उन्हें इसमें भारी नुकसान हुआ, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चले गए थे। उन्हें डॉक्टरों से भी दिखाया गया था।

गुरुवार रात जब परिवार सो रहा था, तो ऋषभ अलग कमरे में गए और वहां मोबाइल चार्जर की लीड से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिजन पहुंचे और उन्हें लटका हुआ पाया। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।