कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम की सबसे आकर्षक दर्शक दीर्घा सी-बालकनी के क्षतिग्रस्त हिस्से का काम रविवार देर शाम पूरा कर लिया गया। इसकी दरारों में इंजेक्शन से विशेष पदार्थ भरा गया है। एचबीटीयू की ओर से सी-बालकनी की दर्शक लोड की रिपोर्ट सोमवार को यूपीसीए को सौंपेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर यूपीसीए तय करेगा कि सी-बालकनी में कितने दर्शकों को स्थान दिया जाएगा। एचबीटीयू व वाराणसी की विशेष टीम ने 450 क्षतिग्रस्त हिस्सों को चिह्नित किया था। इसकी दरारों को भर दिया गया है। टीम के सदस्य ने बताया कि यह विशेष प्रकार का पदार्थ क्षतिग्रस्त हिस्सों को पूरी तरह से भरने के साथ-साथ लंबे समय तक के लिए मजबूती भी प्रदान करता है। कानपुर में इस पद्धति का प्रयोग कई बिल्डिंग में किया गया है।

यदि सी-बालकनी व सी-स्टाल की रिपोर्ट एचबीटीयू व वाराणसी की विशेष टीम बेहतर देती है, तो इन दोनों दीर्घाओं में एक बार फिर से अस्सी फीसदी तक दर्शक बैठ सकेंगे। इस पूरी दीर्घा की दर्शक क्षमता 10 हजार है, लेकिन पीडब्लूडी ने इसे जर्जर बताया था, इसके बाद एचबीटीयू ने भी कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त बताया था। इसके बाद यूपीसीए की ओर से विशेष टीम से क्षतिग्रस्त हिस्सों को सही करवाया गया है।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत व बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें 24 सितंबर को शहर आएंगी। इन दोनों टीमों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रविवार को लोकल मैनेजर नियुक्त किए गए। इसमें भारतीय टीम का लोकल मैनेजर अरविंद कपूर और मनीष मेहरोत्रा को बनाया गया है, जबकि बांग्लादेश टीम का लोकल मैनेजर अश्वनी कोहली को नियुक्त किया गया। ये सभी सदस्य 24 से लेकर 2 अक्तूबर तक दोनों ही टीमों के साथ रहेंगे।

वेन्यू मैनेजर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि लोकल मैनेजरों के साथ-साथ मैच रेफरी की मदद के लिए लोकल स्तर पर तरुण कपूर व एंटी करप्शन की टीम को किसी भी प्रकार की मदद के लिए पीएस नेगी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत व बांग्लादेश की टीमें 24 सितंबर को कानपुर शहर के लैंडमार्क होटल पहुंच जाएंगी। वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने कहा कि चेन्नई में चौथे ही दिन भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है, लेकिन दोनों टीमें अपने तय शेड्यूल के अनुसार 24 सितंबर को ही कानपुर आएंगी। इसके बाद 25 व 26 सितंबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। इसमें 25 सितंबर को बांग्लादेश की टीम सुबह साढ़े नौ बजे और भारतीय टीम दोपहर डेढ़ बजे से अभ्यास करेगी। 26 सितंबर को भारतीय टीम सुबह साढ़े नौ बजे और बांग्लादेश की टीम दोपहर डेढ़ बजे से अभ्यास करेगी।