खखरेरू, फतेहपुर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 लक्ष्मीबाई नगर निवासी पुष्पराज सिंह, जो टेंट और डीजे का काम करते हैं, ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके डीजे पर दबंगों ने हमला किया। उन्होंने बताया कि रावण मैदान में मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था, और उनका डीजे धीमी आवाज में बज रहा था। इसी दौरान हिमांशु त्रिपाठी अपने साथी के साथ वहां आए और डीजे की आवाज तेज करने के लिए गाली-गलौज करने लगे। जब पुष्पराज ने मना किया और कार्यक्रम के पूरा होने तक इंतजार करने की बात कही, तो हिमांशु और उनके साथी ने डंडा और लोहे की रॉड से डीजे की मशीन और माइक को तोड़ दिया।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पुष्पराज ने दबंगों पर खुलेआम मादक पदार्थ बेचने का भी आरोप लगाया और पुलिस पर आरोप लगाया कि वह सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्यवाही नहीं हुई, तो वह जिले के नए एसपी धवल जायसवाल से मिलकर पूरी जानकारी देंगे और स्थानीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थ बेचने वालों को समर्थन देने का खुलासा करेंगे।

इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिल चुकी है और दोनों को बुलाया गया है। यदि मामला नहीं सुलझता, तो एक पक्ष से मारपीट और दूसरे पक्ष से एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।