खागा (फतेहपुर)। भवन निर्माण कर्मकार मजदूर यूनियन फतेहपुर ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के जिला सचिव पूरन लाल ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से त्वरित कार्रवाई की अपील की। प्रमुख मांगों में काम के 8 घंटे निर्धारित करने, बोनस अधिनियम संशोधन 2024 को वापस लेने, स्कीम वर्कर्स को श्रमिक का दर्जा देने, कार्य स्थल पर प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार और पीने के पानी की व्यवस्था करने, गिग वर्कर्स के लिए कल्याण बोर्ड का गठन करने, श्रम सहिता में ट्रेड यूनियन से लिखित सुझाव लेने, और पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का कल्याण बोर्ड पुनः प्रारंभ करने की मांगें शामिल हैं।

ज्ञापन सौंपने के दौरान यूनियन के अध्यक्ष रामचंद्र, मंत्री पूरन लाल, उपाध्यक्ष राम प्रकाश, विश्वनाथ, शिवचरण, महेश चंद्र, हरिश्चंद्र, मोहन लाल, चंद टेक शिवचरण सहित बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य अपने बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए उपजिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उपजिला अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार खागा जगदीश सिंह ने ज्ञापन लिया।