फतेहपुर। काकोरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल के रक्तकेन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 12 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरि, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभाकांत सिंह, डॉक्टर नीतीश कुमार (जेआर), एमबीबीएस छात्र डॉ. अवनी शर्मा, डॉ. अशी टंडन, डॉ. रितिक छाबड़ा, मंगला प्रसाद, अनिकेत सिंह, अनुराग बाजपेई, हीरा लाल, और रोहित ने रक्तदान किया।
इस मौके पर पैथोलॉजी एवं रक्तकेन्द्र विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चन्द्रावती, डॉ. शिवम, डॉ. अनुज, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, लैब टेक्नीशियन ब्रज किशोर, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, नरेंद्र सिंह, गोविंद प्रसाद सिंह, अजय सिंह, पूजा तिवारी, और सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व शशि प्रकाश उपस्थित रहे।