चौपाल संवाद।

जिला गोंडा विकासखंड वजीरगंज के खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार और सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत रबी कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर डिस्ट्रिक्ट आई.ई.सी. टीम को गांव की तरफ रवाना किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक पंचायत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा आदि लोग भी मौजूद रहे।

टीम का मुख्य उद्देश्य गांव में जाकर टेक्निकल कर्मियों को कार्यशाला (वर्कशॉप) के माध्यम से प्रशिक्षण देना, जल जीवन मिशन के तहत लोगों में जागरूकता फैलाना, टी-शर्ट और कैप का वितरण करना और जल सखी को भी प्रशिक्षण प्रदान करना है।

सहयोगी संस्था मेसर्स इन्फोटेक सॉल्यूशन लिमिटेड की ओर से जिला समन्वयक शाहिद अली उर्फ मामू, सहायक समन्वयक श्याम गोपाल तिवारी, जय बर्मा, मास्टर ट्रेनर रमेश सिंह, ट्रेनर रामप्रकाश, राम बदल वर्मा, रजनी शुक्ला, दीपिका, सुनील, अर्पित शर्मा आदि लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।