– सिठौरा पावर हाउस में एक माह से बिजली का संकट – एक्सईएन, सीओ व एसडीओ ने मौके पर पहुंच किसानों को समझाया
चौपाल संवाद खागा, फतेहपुर: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की महापंचायत पावर हाउस हथगाम में हुई। इसमें सिठौरा पावर हाउस के पट्टी शाह फीडर की बिजली बहाल करने व लो वोल्टेज की समस्या से निपटने की मांग की गई। एक्सईएन आरके मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक थरियांव अरुण कुमार राय, एसडीओ वीर बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष वृंदावन राय मौके पर पहुंचे।
सिठौरा पावर हाउस में दस एमवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से यह संकट पैदा हुआ है। बिजली विभाग ने पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर तो लगवा दिया है लेकिन लो वोल्टेज के साथ-साथ बिजली भी बहुत कम मिल रही है, जिससे आक्रोशित होकर किसान नेता तीन दिन से धरने पर बैठे थे। गुरुवार को महापंचायत में पूरी जिला कमेटी मौजूद रही और बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर ललकारा।
महापंचायत का संयोजन जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह अखरी ने किया। एक्सईएन के आश्वासन पर पंचायत समाप्त कर दी गई और ऐलान किया गया कि अगर समस्या का निस्तारण नहीं होता तो 21 जुलाई को जनपद के एक दर्जन मुख्य मार्गों को जाम कर दिया जाएगा। भीषण गर्मी में जिले भर के किसान नारे लगाते हुए पावर हाउस पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारियों की जमकर आलोचना की। कहा गया कि जिले में डैमेज ट्रांसफार्मर उपभोक्ताओं को दिए जाते हैं और नए ट्रांसफार्मर का पैसा सरकार से लिया जाता है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल, नवल पटेल जिला महासचिव, सुरेंद्र पटेल, राम सहाय पटेल, बच्ची लाल फौजी, नागेंद्र यादव, तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र त्रिपाठी, मुन्ना शेख, सदर अध्यक्ष राजू पटेल, भानू पांडेय, शिव बाबू शर्मा, मुन्नू दुबे, मोईद अहमद आदि ने पंचायत को संबोधित किया।
डबल ग्रुप में बिजली की मांग: हथगाम पावर हाउस में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान पदाधिकारियों ने मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों से डबल ग्रुप में बिजली की समुचित व्यवस्था और लो वोल्टेज की समस्या के समाधान की मांग करते हुए वक्ताओं ने चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर अगर समस्या का समाधान नहीं होता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।