कानपुर। कानपुर की गोविंद नगर सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सिंचाई विभाग के इंजीनियर को धमकाया। फोन पर कहा- बस्ती गिराने बुलडोजर लेकर आए तो नहर में तुम्हें और बुलडोजर को घुसा दूंगा। तुम्हारा, तुम्हारी कंपनी और बुलडोजर…तीनों का मैं स्वागत करूंगा।

उन्होंने कहा- तुम्हारा एक आदमी यहां दिखना नहीं चाहिए। अगर दिख गया तो समझ लेना फिर। मेरी बात को रिकॉर्ड कर लो, जब मुझसे निपट लेना, तब तुम बस्ती में आना। मोदी-योगी जी लोगों को घर दे रहे, तुम उजाड़ना चाहते हो। इस मसले पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज सिंह ने कहा- दोबारा नोटिस दिया गया है। घरों को दोबारा से मार्क करवाया जाएगा। किसी के साथ गलत नहीं होगा।

विधायक सुरेंद्र मैथानी की एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से पूरी बातचीत…

नमस्कार, सुरेंद्र मैथानी बोल रहा हूं। मनोज तुमने यहां कब जॉइन किया। जवाब मिला- 16 मार्च को। विधायक ने कहा- तुमने पूरी बस्ती में नोटिस लगा दिया है। मेरी बात समझ लो। अगर तुमने कोई कदम उठाया। बुलडोजर आया तो तुम्हारा, तुम्हारी कंपनी और बुलडोजर…तीनों का स्वागत करूंगा। जब मुझसे निपट लेना, तब तुम बस्ती में आना। ये गंदा काम बंद कर दो। मोदी जी, योगी जी लोगों को घर दे रहे हैं। तुम उजाड़ दोगे? इतनी हिम्मत हो गई? बुलडोजर और तुम्हें इसी नहर में घुसा दूंगा। नोटिस फाड़कर फेंकवा दो। यहां भी नोटिस सब फाड़कर फेंकवा दे रहा। बुलडोजर यहां नहीं आना चाहिए। तुम्हारा एक आदमी यहां दिखना नहीं चाहिए। बिल्कुल साफ भाषा में समझ लो। मेरी बात को रिकॉर्ड कर लो, यहां की तरफ नजर न उठा देना। तुम आकर मकान उजाड़ दोगे क्या?

अब पूरा मामला पढ़िए…

हलुवाखंडा में सिंचाई विभाग की नहर गुजर रही है। नहर के दोनों तरफ लोगों ने अवैध निर्माण कर कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं। सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को 40-50 मकानों पर खाली करने के लिए नोटिस चस्पा किए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी को दी। विधायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन करके सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज सिंह को धमकाया।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बोले- ये सब चलता रहता है

दैनिक भास्कर ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज सिंह से बात की। उन्होंने कहा- हम लोग पब्लिक सर्वेंट हैं। वो सेवक हैं। ये सब चलता रहता है। कल ही नोटिस देकर एक हफ्ते का समय दिया गया है। जिनके पास कागजात हैं, उनको नोटिस नहीं दिया गया है। डिमार्केशन (दोबारा से मार्क कराना) कराया जाएगा, ताकि किसी के साथ गलत न हो। हर एक कागज पुख्ता होने के बाद ही आगे बढ़ेंगे।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव बोले- विधायक जन नेता हैं

सिंचाई और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह शनिवार को कानपुर में ही थे। उनसे जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा- सुरेंद्र मैथानी जन नेता हैं, गरीबों के लिए लड़ते हैं, गरीबों की चिंता करते हैं, गरीब की खुशहाली के लिए लड़ते हैं। उनका जो स्टेटमेंट है, वो सही है। सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जे पर सरकार काम करेगी। नहीं तो दोनों लोग बैठेंगे। क्या सही है ये तय किया जाएगा?

विधायक ने कुछ दिन पहले श्रम विभाग को दी थी गालियां

कुछ दिन पहले 17 जुलाई को ही कानपुर सर्किट हाउस में खुदाई के दौरान सीवर पाइप लाइन में लीकेज हो गया था। मौके से गुजर रहे विधायक ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर राहत काम शुरू कराया। लेकिन, फोन पर उन्होंने सीवर विभाग के जेई और एई को गालियां तक दे डाली थीं। साथ ही ये भी कहा था कि गड्ढे को जल्द भरें, नहीं तो इसी गड्ढे में बैठा दूंगा।