– टैबलेट पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

चौपाल संवाद फतेहपुर: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. सरिता गुप्ता के संरक्षण एवं नोडल अधिकारी डीजी शक्ति डॉ. राजकुमार के निर्देशन में स्नातक व परास्नातक की छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट बांटे गए। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल रहे। शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य प्रो. सरिता गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया। संगीत गायन विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी ने 54 छात्राओं को टैबलेट व 02 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण हेतु चयनित किया। उन्हें टैबलेट तथा स्मार्टफोन वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि श्री पाल ने कहा कि भारत सरकार राष्ट्र विकास हेतु युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप छात्राओं को दे रही है। जिससे तकनीकी का प्रयोग करते हुए राष्ट्र विकास में युवा पीढ़ी की भागीदारी के साथ भारत देश भी विकसित राष्ट्र की पंक्ति में खड़ा हो सके। तकनीक का सही उपयोग विकास के रास्ते दिखाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट सोच के साथ स्मार्टफोन का उपयोग करना है, पढ़ाई में फोन साधक बने, बाधक न बने इस बात का ख्याल छात्राएं हमेशा रखें तभी सरकार की इस मुहिम के उद्देश्य की प्राप्ति हो पाएगी।

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद असिस्टेंट प्रोफेसर-जन्तु विज्ञान डॉ. राजकुमार ने किया। साथ ही पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ एवं एक पेड़ माँ के नाम योजना के तत्वाधान में पौधारोपण कार्य किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हम सबको हमेशा पौधे लगाते रहने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जलवायु प्राप्त हो सके। इस अवसर पर प्रोफेसर गुलशन सक्सेना, प्रोफेसर मीरा पाल, प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र राय, बसंत कुमार मौर्य, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, अनुष्का छौंकर, आनंद नाथ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।