खखरेरू (फतेहपुर)। जनपद स्तर पर आयोजित नवाचार मेला एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन 3 और 4 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के 13 ब्लॉक और नगर क्षेत्र को लेकर 14 ब्लॉकों के 10-10 शिक्षकों को शामिल किया गया। सभी अध्यापकों ने अपने प्रस्तुतिकरण जिलाधिकारी महोदया, मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के समक्ष किया।

इस नवाचार मेला एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में जनपद स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कंपोजिट विद्यालय केशवरायपुर केवटमई के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह चंदेल को डायट प्राचार्य श्री संजय कुमार कुशवाहा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर पर आयोजित किसी भी कार्यक्रम में चंदेल जी की विशेष भूमिका रहती है। उन्होंने अब तक ब्लॉक और जनपद स्तर पर दो दर्जन से अधिक खिताब अपने नाम किए हैं, जिससे ब्लॉक का सम्मान भी बरकरार रखा है।