चौपाल संवाद
खागा (फतेहपुर) – प्राथमिक विद्यालय मानू का पुरवा खागा में बैंक ऑफ बड़ौदा खागा शाखा द्वारा 117वें स्थापना दिवस पर विद्यालय के सभी बच्चों को (कुल 65 बच्चों) बैग वितरित किए गए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को शील्ड प्रदान की गई। प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया एवं बैंक की तरफ से सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। बैंक ने प्राथमिक विद्यालय मानूपुर के सभी शिक्षकों को डायरी और पेन उपहार स्वरुप प्रदान किए। समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की और कहा कि 26 जनवरी को जितने बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएंगे, उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर अभिषेक फील्ड ऑफिसर, बैंक ऑफ बड़ौदा ऋषि, माधुरी, शकुंतला, रानू, उमा उपस्थित रहें। प्रधाध्यापक विजय त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। बैंक द्वारा किए गए कार्यक्रम की विजय त्रिपाठी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।