नोएडा। जेवर के अस्तौली गांव निवासी बीए के छात्र कमल की हत्या के मामले में दनकौर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को छठें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपी गौरव उर्फ बंगाली, निवासी दादूपुर, को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।
मामला: छात्र कमल 9 जुलाई को अपने दोस्त जितेंद्र के साथ पीपलका गांव की एक किशोरी से मिलने गया था, जहां किशोरी के परिजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। इलाज के दौरान कमल की मौत हो गई। कमल के परिवार ने 6 नामजद समेत 10 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया था।
गिरफ्तारी: गिरफ्तार आरोपी गौरव उर्फ बंगाली ने बताया कि वह किशोरी के चचेरे भाई व मुख्य आरोपी हर्ष का दोस्त है। हर्ष ने बहन से छेड़छाड़ की बात बताकर कमल की हत्या के लिए बुलाया था। गौरव ने दोस्त का साथ निभाने के लिए हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
फरार आरोपी: हत्या में शामिल करीब 10 से ज्यादा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। सभी आरोपी अपने घरों पर ताला लगाकर परिवार समेत फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
परिजनों का आरोप: मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद नहीं किया था। परिजनों का कहना है कि जब वे घटनास्थल पर घायल अवस्था में अपने बेटे को लेने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस की कार्रवाई: पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने हुक्के की नली और क्रिकेट के स्टंप से पिटाई कर हत्या की थी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर मामले की आगे की जांच की जा रही है।