हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार के मद्देनजर चुनाव की तारीख एक अक्टूबर से बदलकर पांच अक्टूबर कर दी है। इस फैसले का बिश्नोई समुदाय और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने स्वागत किया है।

निर्वाचन आयोग ने यह घोषणा शनिवार को की, जिसमें यह भी कहा गया कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना अब चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उपाध्यक्ष सोम प्रकाश बिश्नोई ने इस निर्णय के लिए आयोग का आभार जताया और कहा कि पूरा समुदाय इस फैसले का स्वागत करता है।