चौपाल संवाद
फतेहपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि विभाग द्वारा जनपद में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्राओं का प्रवेश किया जाना है। दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसी छात्राएं जो समाज कल्याण विभाग अथवा कल्याण सेक्टर के अन्य विभाग द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने की योग्यता रखतीं हो, प्रवेश हेतु अर्ह होंगीं।
उन्होने बताया कि इच्छुक पात्र नवीन एवं पूर्व आवासित छात्र-छात्राएं राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति महिला छात्रावास फतेहपुर व राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक, खागा फतेहपुर एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक, अढौली फतेहपुर में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 02 जुलाई से 15 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस में छात्रावास कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र को प्राचार्य, प्रधानाचार्य, संस्था अध्यक्ष से प्रमाणित करवाते हुए समस्त अभिलेखों सहित अंतिम तिथि 15 जुलाई को कार्यालय अवधि में जमा करें। उक्त तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे।