कानपुर। कानपुर में एसीपी कार्यालय के पेशकार शहनवाज खान के घूस लेते पकड़े जाने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को एसीपी अमरनाथ को बाबूपुरवा से हटाकर एसीपी क्राइम लगा दिया। उनके स्थान पर एसीपी कैंट रहीं प्रशिक्षु आईपीएस अंजली विश्वकर्मा को कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा दो अन्य एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है, जबकि दो नए प्रशिक्षु आईपीएस को भी सर्किल का चार्ज सौंपा गया है।
दरअसल, विजिलेंस की टीम ने सोमवार को एसीपी बाबूपुरवा के कार्यालय में छापा मारकर वहां तैनात पेशकार मोहम्मद शहनवाज को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया था। पेशकार मारपीट, धमकी, एससीएसटी में दर्ज मुकदमे में चार्जशीट लगाने के लिए पीड़ित से ही रुपये की मांग कर रहे थे। मामले की विवेचना एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ही कर रहे थे। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मंगलवार को अमरनाथ को वहां से हटाकर एसीपी क्राइम बना दिया। साथ ही, ईओडब्ल्यू, मिशन शक्ति, महिला अपराध, लाइसेंसिंग, आंकिक, पारपत्र व विशेष अपराध शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। एसीपी अंजलि एसीपी लाइंस व भवन का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। वहीं, एसीपी पनकी रहीं श्वेता कुमारी को एसीपी कैंट की कमान सौंपी गई है। वहीं, एसीपी शिखर को ट्रैफिक और दो नए आए आईपीएस को एसीपी बिल्हौर और एसीपी पनकी का कार्यभार सौंपा गया है।