चौपाल संवाद फतेहपुर। बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाली पहुंचा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। इस पत्र में बताया गया कि 15 जुलाई को कुछ मुस्लिम युवकों ने आर्य समाज की दीवार पर हरा पेंट करके धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। कई बार मना करने के बावजूद वे नहीं माने।
शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि इस घटना को स्थानीय सीसीटीवी कैमरों में देखा जा सकता है। बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि जनपद के सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस से अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और समाज में शांति बनी रहे।