चौपाल संवाद,
फतेहपुर।

शहर के ज्वालागंज किसान भवन के सामने स्थित अभय टायर हाउस एमआरएफ टायर एण्ड सर्विस सेंटर का बुधवार को कंपनी के अधिकारियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात, समारोह में आए वाहन स्वामियों को एमआरएफ टायर की गुणवत्ता व सेफ्टी की जानकारी भी दी गई।

अभय टायर हाउस एमआरएफ टायर एण्ड सर्विस सेंटर का उद्घाटन कंपनी के आरएसएम आशीष यादव, डीएम अभिषेक कुमार और सेल्स एण्ड टेक्निकल इंजीनियर अंकित यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन से पहले अभय टायर हाउस के मालिक अशोक कुमार गुप्ता ने कंपनी के अधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

उद्घाटन के पश्चात, कंपनी के अधिकारियों ने उपस्थित वाहन मालिकों को एमआरएफ टायर की विशेषताओं से अवगत कराया। प्रोपराइटर श्री गुप्ता ने बताया कि यहां सभी गाड़ियों की बैलेसिंग, गाड़ी एलाएनमेंट, नाइट्रोजन गैस की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही सभी गाड़ियों के टायर व पंचर रिपेयरिंग की भी सुविधा दी गई है।

इस मौके पर ऋषभ कुमार गुप्ता, सभासद मो. आरिफ गुड्डा, अभय कुमार गुप्ता, मनोज लोधी, और अब्दुल खालिद भी मौजूद रहे।