कानपुर में 43वें तुलसी जयंती समारोह का आयोजन मोतीझील स्थित तुलसी उपवन में अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था मानस संगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत भक्ति संगीत अर्चना से हुई। लक्ष्मी देवी ललित कला अकादमी के बच्चों ने कविता सिंह के निर्देशन में भजन प्रस्तुत किया। आचार्य योगेश महाराज ने राम स्तुति और कजरी गायन किया, जबकि सपना बनर्जी के भक्ति संगीत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में बाबा तुलसीदास की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा तुलसीदास ने भारतीय संस्कृति और प्रभु राम के आदर्शों को इस प्रकार से प्रस्तुत किया है कि आज भी देश और दुनिया उन्हीं आदर्शों पर चल रही है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां प्रेम की भावना कम होती है, वहां अत्याचार और अपराध बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत से देश में भाईचारा बना हुआ है।

समारोह में शहर के जाने-माने कवियों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया। कवियों ने प्रभु राम को समर्पित कविताएं प्रस्तुत कीं, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया।

कार्यक्रम के दौरान मानस परिवार की ओर से हर साल आयोजित होने वाले समारोह के लिए पक्का मंच बनाए जाने का आग्रह भी किया गया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रमेश अवस्थी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी सलिल विश्नोई और विधायक सुरेंद्र मैथानी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।