बिल्हौर। कानपुर के बिल्हौर में सोमवार रात गृह कलह से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मक्का पुरवा गांव निवासी लालू गौतम के 22 साल के पुत्र बृजेश गौतम ने सोमवार रात घर के अंदर कमरे में पंखे के कुंडे में फांसी लगा ली। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और युवक को आनन-फानन में फांसी से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और पंचनामे की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों के अनुसार घर में कलह के चलते युवक परेशान रहता था और शायद इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी के अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी