- भाजपा प्रधान संघ ने भी अफसरों पर तानाशाही का लगाया आरोप
चौपाल संवाद फतेहपुर। शासन की अनेक योजनाओं के कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा न किये जाने पर भाजपा प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह उर्फ सुशील सिंह व अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। सोमवार को भाजपा प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह उर्फ सुशील सिंह व अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्राम प्रधानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।
सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं को ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों द्वारा समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाता है। अपनी समस्याओं को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी गौर नहीं किया जाता। मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों का शीघ्र भुगतान, मनरेगा के कार्यों के दौरान जहां से जियो टैग होता है, दो-चार दिन कार्य होने के बाद जियो टैग एवं कार्यस्थल की दूरी बढ़ जाती है जिससे हाजिरी भरते समय सभी मजदूरों की फोटो नहीं आ पाती। अधिकारियों द्वारा कार्य को फर्जी बता दिया जाता है। बताया कि मनरेगा व राज्य वित्त योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों की पत्रावली में जिन-जिन लोगों के हस्ताक्षर होते हैं उन्हें भी जिम्मेदार मानकर रिकवरी में हिस्सेदारी तय की जाए। एमआर का अपडेशन प्रत्येक 6 माह में कराया जाए जिससे बाजार दाम पर सामग्री विक्रय की जा सके। मनरेगा का एक ही प्रकार का सोशल ऑडिट कराए जाने, मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी बंद करने समेत अन्य मांगे उठाई।
इस मौके पर कुसुम देवी, अंजू देवी, पंकज कुमार, राम लखन, धर्मेंद्र कुमार यादव, गोरेलाल, राजेश कुमार, रश्मि सोनी, अभिलाषा यादव, छोटेलाल, विद्या देवी, बृजेश कुमार, उर्मिला देवी, शिव बालक प्रजापति, सरल सिंह, संजीत सिंह यादव, हेमलता पटेल समेत बड़ी संख्या में जनपद के सभी ब्लॉकों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।