फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर में गुरुवार की देर शाम तखत से गिरकर 34 वर्षीय युवक घायल हो गया था, जिसकी कुछ देर बाद ही मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शिवपुर गांव निवासी स्व. शिवपरसन लोधी का पुत्र जगजीत लोधी गुरुवार की देर शाम खाना खाने के बाद तखत पर लेटा था। तभी अचानक मुंह के बल नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी नाक में गंभीर चोट आ गई। परिजनों ने उसे उठाकर तखत पर लिटा दिया और कुछ देर बाद ही उसकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बड़े भाई सत्यजीत ने दी है।