पहले दिन स्वास्थ्य शिविर में 467 ने कराई बीपी, शुगर और आंखों की जांच
कानपुर। रावतपुर स्थित श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल का शुभारंभ रविवार को हुआ। उद्घाटन के मौके पर पहले दिन एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल की ओपीडी सेवा विस्तार एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने धन्वंतरि जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
शिविर में 467 मरीजों ने पहुंचकर अस्पताल के विभिन्न विभागों के 25 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। कई मरीजों द्वारा पैथोलॉजिकल जांच, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच भी करवाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी आकांक्षा है कि श्री रामलला आरोग्यधाम चिकित्सालय, चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए लाखों लोगों को लाभान्वित करेगा। साथ ही उन्होंने अस्पताल के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अस्पताल की संचालन समिति की सचिव नीतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ओपीडी सुविधा सभी के लिए संचालित होगी।
डॉ. उमेश पालीवाल ने स्वास्थ्य शिविर में आए जनमानस एवं चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. पीएन शुक्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवध दुबे, डॉ. संजीव रोहतगी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षय शुक्ला, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेंद्र सेंगर, डॉ. गौतम दत्ता, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसून सचान, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. सौरभ लूथरा समेत कई चिकित्सक उपस्थित रहे।