कानपुर। कानपुर में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। मौके पर पहुंची भीड़ ने तीनों को बाहर निकालने का प्रयास किया तो दंग रह गई। तीनों अर्धनग्न हालत में कार में लहूलुहान स्थिति में मिले। सूचना पर पहुंची जाजमऊ थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। जबकि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि शनिवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार जाजमऊ से रामा देवी की तरफ जा रही थी। जेके कॉलोनी चौराहे के पास अचानक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने बताया कि जब उन्होंने कार में देखा तो एक महिला और दो युवक नशे की हालत में अर्धनग्न अवस्था में मिले। महिला के चार छोटे बच्चे भी कार में ही बैठे मिले।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन वह नशे की हालत और घायल होने के चलते कुछ बोल नहीं पा रही थी। वहीं, युवकों ने बताया कि वे ताड़बगिया जाजमऊ के निवासी हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों का मेडिकल कराया जा रहा है, वहीं महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल युवकों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है, जबकि महिला और उसके बच्चों को छोड़ दिया गया है। कार सवार युवकों पर महिला ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।