नोएडा, (यूएनएस)। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव के बीए के छात्र की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में अभी भी करीब 9 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी प्रयास कर रही है। बुधवार को इस मामले में नामजद फरार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनकी संपत्ति को भी कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया जाएगा।
9 जुलाई को अस्तौली गांव निवासी बीए के छात्र कमल अपने दोस्त के साथ पीपलका गांव में एक युवती से मिलने के लिए गया था। जहां युवती के परिजनों ने दोनों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया था। इस घटना में कमल की अस्पताल में मौत हो गई थी, जबकि जितेंद्र का काफी दिनों तक इलाज चला था।