फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर मजरे रामपुर में शुक्रवार की सुबह पांच वर्षीय मासूम की कुएं में गिरकर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार, शिवपुर मजरे रामपुर गांव निवासी कोमल सिंह लोधी का पुत्र सतीश लोधी सुबह लगभग नौ बजे अपने हमजोली बच्चों के साथ खेलते-खेलते गांव से पांच सौ मीटर दूर पहुंच गया। उस समय आस-पास के खेतों में परिवार सहित अन्य लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान मासूम सतीश कुएं में गिर गया।
जब इसकी जानकारी मिली, तो परिजन और आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को कुएं से बाहर निकाला। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया है।