बांदा, (यूएनएस)।रोडवेज बस स्टैंड मार्ग पर जाम की समस्या आम हो चली है। दुकानदारों के अतिक्रमण और डग्गामार वाहन जाम की प्रमुख वजह बन रहे हैं। रोडवेज के सामने तकरीबन 25 से 30 छोटी-बड़ी दुकाने हैं। दुकानदार अपनी दुकान से हटकर सामान सड़क पर रख लेते हैं। इसके अलावा, रोडवेज बस स्टैंड के फुटपाथ पर भी दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है।

सड़क पर ई-रिक्शा वाले खड़े हो जाते हैं, जिससे यात्रियों और राहगीरों की भीड़ से संकरे हो चुके मार्ग पर जाम लग जाता है। हालांकि, इस मार्ग पर तीन गार्ड और एक ट्रैफिक सिपाही की तैनाती रहती है, लेकिन समस्या हल नहीं हो पा रही है। एआरएम कमल किशोर आर्य ने सख्ती के साथ रोडवेज के फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया था, लेकिन हालात फिर जस के तस हो गए हैं।

यातायात प्रभारी ऋषिदेव सिंह ने बताया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोडवेज के सामने तीन गार्ड और एक ट्रैफिक सिपाही की तैनाती की जाती है। जाम लगने पर तत्काल यातायात बहाल करने का प्रयास किया जाता है।