अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर फतेहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृति को नमन किया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें अगस्त क्रांति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उसके महत्व पर चर्चा की गई।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का आह्वान किया था, जिसमें उन्होंने जनता को ‘करो या मरो’ का मंत्र दिया था। इस आंदोलन ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक निर्णायक भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं, महेश द्विवेदी और निर्मल तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि अगस्त क्रांति भारत की आजादी की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जिसने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ व्यापक जनसमर्थन प्राप्त किया।
इस अवसर पर मणि प्रकाश दुबे, ओम प्रकाश गिहार, शिवाकांत तिवारी, शहाब अली, हेमलता पटेल, सलीम खान, अमित श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा, और उदित अवस्थी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।