• एएसडीएम के जरिए पीएम व सीएम को भेजा ज्ञापन

चौपाल संवाद फतेहपुर: भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और तत्पश्चात प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। तत्पश्चात पीएम व सीएम को संबोधित सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुए 77 वर्ष बीत चुके हैं। देश के किसान, मजदूर व ग्रामीणों का जीवन स्तर आज तक सुधर नहीं पाया। किसान कर्ज में पैदा होता है और कर्ज में ही जीवन यापन करता है। उसके बाद उसके बच्चे भी कर्ज की अदायगी हेतु संघर्ष करते रहते हैं।

मांग की गई कि:

  1. आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए,
  2. किसानों का कर्ज माफ किया जाए,
  3. एमएसपी की गारंटी लागू की जाए,
  4. कांधी रजबहा माइनर में पानी दिया जाए,
  5. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समय से दी जाए,
  6. इलेक्ट्रानिक मीटरों के नाम पर की जा रही उगाही को बंद करवाया जाए,
  7. फर्जी कीटनाशक दवाओं को विक्रय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए,
  8. कचरा फैक्ट्री के विषाणुओं के कारण किसानों व ग्रामीणों में बीमारियों के प्रकोप से निजात दिलवाई जाए।

इस मौके पर हरिश्चंद्र पटेल, अंजू प्रजापति, संतलाल पटेल, संतोषी पटेल, सूरज भान, सुनील यादव, उमा व छाया सिंह भी मौजूद रहीं।