चौपाल संवाद, फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की नगर पंचायत असोथर कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने शिरकत की और अध्यक्षता कल्लू ने की। संचालन दिनेश बाल्मीकि ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत असोथर के अध्यक्ष नीरज सिंह सेगर उपस्थित रहे।
इस बैठक में असोथर नगर पंचायत की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित सदस्य चुने गए:
- अध्यक्ष: कल्लू प्रसाद
- महासचिव: सर्वेंद्र कुमार
- कोषाध्यक्ष: झगड़ू प्रसाद
- उपाध्यक्ष: राजेश कुमार
- संगठन सचिव: संदीप कुमार
- प्रचार मंत्री: दिनेश कुमार
मुख्य अतिथि नीरज सिंह सेगर ने नवनिर्वाचित कमेटी को आशीर्वाद दिया और कर्मचारियों ने माला पहनाकर चेयरमैन का स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने सरकार के कदम का स्वागत करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन देने की बात की। नगर महासचिव खागा दिनेश बाल्मीकि ने संगठन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि संगठन पूरे देश में काम कर रहा है और सभी को एक मंच पर आना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि पूरे जनपद की नगर पंचायत में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का गठन किया जाएगा।
दिनेश बाल्मीकि, धीरज कुमार (पूर्व सभासद), सर्वेंद्र कुमार, झगड़ु प्रसाद, कमलेश कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, रवि, दिनेश कुमार, संजय, संदीप कुमार, लवकेश कुमार, प्रकाश अंबेडकर, मनोज कुमार, जयदेव कुमार, मन्नू कुमार, राजेश कुमार, सरवन, इंद्रजीत, श्रवण कुमार, प्रदीप कुमार, सूरज, मन्नू कुमार, राहुल कुमार, मुकेश, राहुल, दिनेश कुमार, कमलेश कुमार।
इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती और सफाई मजदूरों के हित में काम करने का संकल्प लिया।