बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के कोर्रा बुजुर्ग गांव में महज तीन फुट जमीन के विवाद के चलते छोटे भाई और उसके परिवार ने अधिवक्ता शिवलोचन वर्मा (70) की हत्या कर दी। इस घटना में उनकी पत्नी सतरूपा (65) को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
रविवार सुबह शिवलोचन वर्मा अपने घर से करीब 50 मीटर दूर खेत पर जा रहे थे, जब उनके छोटे भाई तीरथ ने अपने मकान में भर रहे बारिश के पानी को रोकने के लिए शिवलोचन की जमीन पर मेड़ बनानी शुरू कर दी। इस पर शिवलोचन ने अपने हिस्से की जमीन पर मेड़ बनाने से मना किया, जिससे दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद तीरथ और उसके परिवार ने शिवलोचन पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जब उनकी पत्नी सतरूपा उन्हें बचाने आईं, तो उन्हें भी गंभीर चोटें आईं और उनके हाथ-पैर टूट गए। शिवलोचन को इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। सतरूपा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
शिवलोचन के बेटे पुष्पेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने तीरथ, उसकी पत्नी, दो पुत्र, बेटी और बहू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।