फतेहपुर। एसोसिएशन फार एडवोकेसी एण्ड लीगल इनीसियेटिव ट्रस्ट (आली) की ओर से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सभागार में युवा अधिवक्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय “घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005” था, जिसमें महिलाओं को कानूनी संरक्षण की जानकारी दी गई।

कार्यशाला की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा एडवोकेट ने की और संचालन मणि प्रकाश दुबे एडवोकेट ने किया। लखनऊ से आई वरिष्ठ अधिवक्ताओं आलिमा जैदी, नूर पंत, ज्योति, और फखरूनिशा ने महिला हिंसा के संबंध में कानूनी पेचीदगियों पर प्रकाश डाला और पीड़ित महिलाओं को कानूनी संरक्षण प्रदान करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ज्ञात हो कि आली संगठन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड सहित देश के विभिन्न प्रांतों में महिला हिंसा और घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए कार्यरत है। इस कार्यशाला में शामिल अधिवक्ताओं में शास्वत गर्ग, अजीत सिंह चौहान, उमेश त्रिपाठी, अतुल कुमार, नेहा वर्मा, तुषार दुबे, गजेंद्र सिंह, पूर्णेन्दु अग्निहोत्री, हरीनारायण, बृजेश कुमार, पूनम द्विवेदी, विनोद श्रीवास्तव, अंशू प्रताप, शुभम गुप्ता, शुभम श्रीवास्तव, और विकास श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।