कानपुर। पिछले महीने साकेतनगर में कार की टक्कर से हुई महिला की मौत के बाद चकेरी के श्यामनगर में भी रविवार को तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। एक युवक ने उल्टी दिशा में कार दौड़ाकर स्कूटी सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दोनों दोस्त बजरंगदल के सदस्य बताए जा रहे हैं। दो भाइयों की मदद से पुलिस ने कार सवार युवक और उसके साथी को पकड़ लिया है। चालक के पास लाइसेंस नहीं था। कार भी किसी दूसरे परिवार के नाम है।

चकेरी शिवकटरा निवासी प्राइवेट कर्मी विपिन कुमार का बड़ा बेटा अभय शुक्ला (19) शीशे और दरवाजे का काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। शिवकटरा स्थित घर का निर्माण चल रहा है। इस वजह से पूरा परिवार गांधीग्राम गेट के पास किराये पर रह रहा है। रविवार दोपहर करीब दो-ढाई बजे अभय अपने दोस्त अनिकेत (22) उर्फ अन्नू के साथ काम के सिलसिले से श्यामनगर चौराहे से मंगला विहार की ओर जा रहा था। तभी सामने से उल्टी दिशा से आ रही कार ने स्कूटी में टक्कर मारने के साथ ही दोनों को कुचल दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से अभय की हैलट ले जाते समय एंबुलेंस में मौत हो गई। अनिकेत की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। मोहल्ले में रहने वाले अशोक का बेटा अनिकेत दोस्त अभय के साथ ही काम करता था। अनिकेत के बड़े भाई अभिषेक ने बताया कि वे लोग तीन भाई हैं। अनिकेत सबसे छोटा है। उसके भी सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं हैं।

मामले में श्यामनगर चौकी प्रभारी अनुज कुमार पटेल ने बताया कि कार चला रहा मंगला विहार निवासी रजा की उम्र 18-19 साल के करीब है। पिता मतीन की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरा कार सवार मोहल्ले के ही असलम का बेटा आशिफ है। दोनों के पास लाइसेंस नहीं मिला है और न ही गाड़ी के कागजात। कार अपने किसी भाई की बता रहा है। पोर्टल पर चेक करने पर पता चला कि कार बर्रा निवासी पूर्णमासी पुत्र सुंदर के नाम पंजीकृत है। चकेरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि दोनों कार सवारों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ितों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्कूटी सवार दोस्तों का कुचलने के बाद कार सवार युवक मौके से भागने लगे। यह देख दो भाइयों गोलू और अजय ने पीछा करना शुरू कर दिया। भागने के चक्कर में आरोपी युवकों ने एक दर्जन वाहनों में टक्कर मारी। एक सैंट्रो समेत गोलू की भी कार में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार श्यामनगर चौराहे की ओर भागने लगे। यह देख गंगानगर निवासी गोलू और उसके भाई अजय ने अपनी कार से पीछा करना शुरू कर दिया। इस पर आरोपी कई वाहनों में टक्कर मारते हुए श्यामनगर चौराहा पार करते हुए परिणय गेस्ट हाउस पहुंचे। इसके बाद गलियों से होते हुए बाईपास पहुंच गए। इसके बाद देहली सुजानपुर की ओर जाते हुए मंगला विहार फर्स्ट गदियाना पहुंच गए। रास्ता बंद होने पर दोनों कार से उतरकर पैदल भागने लगे। पीछा कर रहे गोलू और अजय ने भी कार खड़ी कर पैदल पीछा कर पकड़ लिया। यह देख मोहल्ले के 100-150 लोगों ने उन्हें घेर लिया। कुछ लोगों ने कहा कि कार की टक्कर से कोई मर गया तो क्या हुआ। जो हुआ पुलिस देखेगी, तुम क्यों यहां आए हो। इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद भाइयों को भी वहां से निकाला। गोलू ने बताया कि उन्होंने रास्ते से ही 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी थी।