कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से शुरू हो रहा है। एक ओर जहां चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में भारत ने लड़खड़ाने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों को अच्छी चुनौती दी है, वहीं कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महज दो दिन में ही लगभग 15 लाख रुपये के टिकट बिक गए हैं, जबकि अभी सी-गैलरी के टिकट बिकना शुरू भी नहीं हुए हैं। यूपीसीए जल्द ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक टिकट काउंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

मैच के टिकट ऑनलाइन बुक माई शो पर बिक रहे हैं। टिकट की मारामारी को देखते हुए यूपीसीए फिलहाल सिर्फ एक ऑफलाइन काउंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। यह काउंटर 24 सितंबर से खोलने की योजना है। सूत्रों के अनुसार, सबसे अधिक टिकट बिक्री बी जनरल कैटेगरी की हो रही है। स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए सी-गैलरी में मरम्मत का काम गुरुवार से शुरू हो गया है। एचबीटीयू के सिविल इंजीनियर्स की टीम की रिपोर्ट के बाद यूपीसीए के पदाधिकारियों ने अत्याधुनिक तकनीक से मरम्मत कराने का फैसला लिया था। जिसके तहत वाराणसी से विशेष टीम को आमंत्रित किया गया है।

वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर के मुताबिक, विशेष टीम ने गैलरी और स्टॉल में चिह्नित किए गए स्थानों पर विशेष प्रकार के इंजेक्शन से बिल्डिंग मटेरियल को भरकर लोड क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रक्रिया से दर्शक क्षमता में करीब 30 फीसदी की वृद्धि हो जाएगी। यह काम 22 सितंबर तक पूरा हो जाएगा। विशेष टीम रेट्रोफिटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें कार्बन फाइबर पॉलीमर पदार्थ का इस्तेमाल कर बीम को मजबूती प्रदान की जा रही है।