नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने श्रीलंकाई जेलों में बंद भारतीय मछुआरों की दुर्दशा और श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किए जाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने इस संदर्भ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।

राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की भारत यात्रा के अवसर पर, भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गलती से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा (आईएमबीएल) को पार करने वाले भारतीय मछुआरों की रिहाई और उनके आर्थिक हितों की सुरक्षा का मुद्दा श्रीलंका के समक्ष मजबूती से उठाया जाए।

राहुल गांधी ने सरकार से आग्रह किया कि:

  1. भारतीय मछुआरों पर लगाए गए जुर्माने को माफ कराया जाए।
  2. उनकी नौकाओं और मछली पकड़ने के पट्टों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
  3. भारत-श्रीलंका संयुक्त कार्य समूह जैसे अंतर-सरकारी तंत्र की नियमित बैठकें सुनिश्चित की जाएं ताकि मछुआरों से संबंधित लंबित मुद्दों को हल किया जा सके।

इस मुद्दे का महत्व तब और बढ़ गया है जब श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की।

बैठक में भारत द्वारा श्रीलंका से यह अपेक्षा भी जताई जा सकती है कि वह द्वीप राष्ट्र में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करे। गौरतलब है कि श्रीलंकाई तमिल समुदाय लंबे समय से 13वें संशोधन को लागू करने की मांग कर रहा है, जिसमें उन्हें सत्ता के विकेंद्रीकरण का प्रावधान है। यह संशोधन 1987 के भारत-श्रीलंका समझौते के तहत लाया गया था।