फतेहपुर। जिले के गंगा घाटों व सरोवरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को गंगा समग्र, गंगा सेविका एवं गंगा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा और अव्यवस्थाओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

गंगा समग्र की कार्यकर्ताओं ने बताया कि गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है, जो गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए जन जागरण का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि जनपद में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत निर्मित चार प्रमुख घाटों और दो अन्य पक्के घाटों के अलावा कई अन्य स्थान और श्मशान हैं, जहां इन दिनों अव्यवस्थाएं हावी हैं। कहीं विद्युत व्यवस्था ठप है, तो लाखों की लागत से लगवाए गए झूले भी बंद पड़े हैं।

सरोवर के बारे में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्री बांके बिहारी मंदिर के पीछे स्थित सरोवर का जीर्णोद्धार पूर्व जिलाधिकारियों द्वारा जन सहयोग से कराया गया था और इसे कई उपयोगी व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में ये व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं। सरोवर प्रायः बंद रहता है और स्वच्छता की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।

ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरोवर के चारों ओर प्रकाश व्यवस्था की गई थी, लेकिन वर्तमान में वहां अंधकार पसरा रहता है। वाकिंग पाथ के निर्माण की रूपरेखा बनाई गई थी, लेकिन मात्र पचास मीटर इंटरलॉकिंग के बाद काम अधूरा छोड़ दिया गया। भजन और संगीत के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाए गए थे, जो अब बंद पड़े हैं।

डीएम से समस्याओं का संज्ञान लेकर निवारण कराने की मांग की गई। इस मौके पर धीरज राठौर, रीता सिंह तोमर, साधना चौरसिया, कुलदीप सिंह भदौरिया, संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।