कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की ई-बस सेवा में अनियमितताओं और बिना टिकट यात्रियों को सफर कराने के मामलों के चलते प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा की गई समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि कई कंडक्टर बिना टिकट यात्रियों को सफर करा रहे थे। इस पर पहले ही डिपो प्रभारी अधिकारी डीवी सिंह और टीआई वीके विश्नोई को बर्खास्त किया जा चुका था।
गुरुवार को इस मामले में वरिष्ठ संचालक प्रबंधक राजीव कुमार और संचालन पर्यवेक्षक केके तिवारी को भी उनके पदों से हटा दिया गया। राजीव कुमार और केके तिवारी को फजलगंज डिपो भेज दिया गया है। उनकी जगह आरएम दफ्तर के कार्यालय पर्यवेक्षक पुनीत गौतम और फजलगंज में तैनात अभिनव निगम को नियुक्त किया गया है।
समीक्षा के दौरान यह भी पता चला कि हर महीने 8-10 कंडक्टर बिना टिकट यात्रियों को सफर कराते हुए पकड़े जाते हैं, जिन पर कार्रवाई की जाती है।