चौक बाजार स्थित चांदी के कारखाने से लगभग 50 किलो चांदी लेकर कारीगर के फरार होने का मामला सामने आया है। इस चांदी की अनुमानित कीमत 46 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की जानकारी के अनुसार, एडीजी बंगले के पास लावारिस स्कूटी मिलने के बाद मालिक अश्वनी वर्मा से संपर्क किया गया, जो कारखाने का संचालन करते हैं। जब अश्वनी कारखाने पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि चांदी गायब थी।
कारीगर रविंद्र सिंह, जो पिछले चार वर्षों से अश्वनी के कारखाने में काम कर रहा था, चोरी का मुख्य आरोपी है। रविंद्र शुक्लागंज, उन्नाव का निवासी है और फीलखाना के घुमनीबाजार में किराए के मकान में रह रहा था। चोरी का पता तब चला जब अश्वनी वर्मा को पुलिस ने स्कूटी मिलने की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के फीलखाना स्थित घर पर छापा मारा, लेकिन वहां ताला बंद मिला।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस की दो टीमें आरोपी कारीगर की खोज में जुटी हैं।