रतनलाल नगर हत्याकांड में लापरवाही बरतने की दोषी महिला चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। कानपुर के डीसीपी साउथ ने इस मामले में चौकी इंचार्ज पर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
घटना बीते शुक्रवार को हुई थी, जब रतनलाल नगर के महादेवनगर निवासी साहिल की लाठी-सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस सरेराह हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, हालांकि वीडियो की पुष्टि अखबार द्वारा नहीं की गई। पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर और गांजा तस्कर विकास उर्फ मैडी के भाइयों विक्रम, विवेक, विनय और उसकी पत्नी रेनू को जेल भेजा था।
एसीपी बाबूपुरवा अंजली विश्वकर्मा की जांच में चौकी इंचार्ज एसआई विद्याश्री की लापरवाही सामने आई। एडीसीपी साउथ मनोज पांडेय की जांच रिपोर्ट में भी पाया गया कि चौकी इंचार्ज ने हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी में लापरवाही बरती थी, जबकि दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। साहिल की बहन मुस्कान ने पहले ही आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि एडीसीपी साउथ की रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है, और विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।