कानपुर के कल्याणपुर के मकसूदाबाद में पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट “खेलो इंडिया” योजना के तहत मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था ने गंभीर अनियमितताएं कीं। आठ करोड़ की एक परियोजना के निर्माण कार्य के अलग-अलग टेंडर निकाल दिए गए, जबकि नियमानुसार एक कार्य का एक ही बार टेंडर निकाला जा सकता है। संस्था ने जब भी पैसा आया, तब टेंडर निकाला। इसके अलावा, प्लास्टर, सीसी रोड समेत अन्य कार्यों की गुणवत्ता काफी खराब पाई गई। जिलास्तर पर मॉनीटरिंग करने वाले अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

सीडीओ दीक्षा जैन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जिससे हकीकत सामने आई। उन्होंने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। “खेलो इंडिया” योजना के तहत कल्याणपुर ब्लॉक के मकसूदाबाद में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण 2020 से कराया जा रहा है। इसका लक्ष्य 2022 तक पूरा करना था, और इसके लिए आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे। अब तक छह करोड़ रुपये तीन किश्तों में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को जारी किए जा चुके हैं। संस्था को दो साल में निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन अभी तक केवल मल्टीपरपज हॉल और बाउंड्रीवाल का कार्य ही पूरा हुआ है।

इसके अलावा, पुताई, बिजली, सैनिटरी, और सीसी रोड का कार्य अभी चल रहा है। इन कार्यों की देखरेख की जिम्मेदारी युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल को दी गई है। सीडीओ दीक्षा जैन ने जब निरीक्षण किया, तो हॉल में कई खामियां पाई गईं। उन्होंने निर्माण कार्य में देरी का कारण पूछा, लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिल सका। जानकारी के अनुसार, एक ही परियोजना के लिए कई अलग-अलग टेंडर निकाले गए, जो नियमों के खिलाफ है।

हॉल में लीकेज, दीवारों पर सीलन, बाउंड्रीवाल पर लोहे की ग्रिल और प्लास्टर का खराब काम, मुख्य गेट, गार्ड रूम, और सीसी रोड का कार्य भी मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इसके अलावा, हैंडपंप और रेन वाटर हारवेस्टिंग यूनिट भी नहीं लगाए गए थे। सीडीओ ने कार्यों की खराब गुणवत्ता के चलते जांच के निर्देश दिए और अलग-अलग टेंडर निकालने पर कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।