कानपुर:
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए सी-बालकनी और सी-स्टॉल के प्रयोग की अनुमति मंगलवार देर रात पीडब्ल्यूडी ने दे दी है। इन दोनों दीर्घाओं में 7200 दर्शकों को बैठाने की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही अब ग्रीनपार्क की कुल दर्शक क्षमता 29,200 हो गई है, जो पहले 22,000 थी।
पीडब्ल्यूडी की ओर से यूपीसीए को सौंपी गई एनओसी में सी-स्टॉल को 100% और सी-बालकनी को 38% प्रयोग में लेने की अनुमति दी गई है। इसके तहत सी-स्टॉल में 5,500 और सी-बालकनी में 1,700 दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे। सी-बालकनी की कुल दर्शक क्षमता लगभग 5,000 है।
पीडब्ल्यूडी से एनओसी मिलने के बाद वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने खुशी जाहिर की। मालूम हो कि सी-गैलरी और सी-बालकनी की जर्जर हालत के कारण पीडब्ल्यूडी ने यहां दर्शकों के बैठने पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद यूपीसीए ने एचबीटीयू की तकनीकी टीम से जांच कराई, और उनके प्रस्ताव के आधार पर अत्याधुनिक तकनीक से मरम्मत करवाई गई। टीम ने इंजेक्शन से विशेष केमिकल को दीवारों में भरकर दीर्घाओं की मजबूती बढ़ाई।
मरम्मत का काम पूरा होने के बाद पीडब्ल्यूडी ने निरीक्षण कर मंगलवार देर शाम अपनी एनओसी यूपीसीए को प्रदान की। वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की एनओसी के आधार पर अब दोनों गैलरी में 7200 दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे।