कानपुर:
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के दीक्षांत समारोह में इस बार 889 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसमें स्नातक स्तर पर 752 और शेष उपाधियां परास्नातक और पीएचडी के छात्रों को दी जाएंगी। एचबीटीयू में 27 सितंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर 9.186 सीजीपीए प्राप्त करने वाली सौम्या खंडेलवाल को कुलाधिपति गोल्ड मेडल, 9.122 सीजीपीए प्राप्त करने वाले शिवांशु कुशवाहा और मुस्कान सिंह को कुलाधिपति सिल्वर मेडल, तथा 9.04 सीजीपीए पाने वाले अमर्त्य यादव को कुलाधिपति ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया जाएगा।
समारोह में प्रो. मणींद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। एचबीटीयू के कुलपति प्रो. शमशेर ने बताया कि इस बार पदकों की दौड़ में छात्र, छात्राओं से आगे निकल गए हैं। लंबे समय बाद पदकों की तालिका में छात्रों की संख्या अधिक है, जबकि सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों की दौड़ में छात्र-छात्राएं बराबरी पर हैं। हालांकि, कुलाधिपति स्वर्ण पदक पर छात्रा का कब्जा है।