कानपुर:
कानपुर में एयरलाइंस में जॉब का ऑफर देकर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नौकरी की तलाश में ऑनलाइन रिज्यूम अपलोड करने वाले युवाओं को जाल में फंसाते थे। गिरोह का सरगना जालौन निवासी अभिषेक है। कोरोना के दौरान नौकरी छूटने के बाद आरोपियों ने ठगी का धंधा शुरू किया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे विभिन्न जॉब हायरिंग वेबसाइट्स से युवाओं को चिन्हित करते थे। फिर नौकरी दिलाने, रजिस्ट्रेशन फीस आदि के नाम पर रुपये वसूलते थे। ठगी करने के लिए वे इंडिगो एयरलाइंस की फर्जी वेबसाइट का उपयोग करते थे और फर्जी ऑफर लेटर तथा ट्रेनिंग लेटर देकर भरोसा जीतते थे।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ लखनऊ, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली समेत राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी मुकदमे दर्ज हैं। मास्टरमाइंड अभिषेक को ठगी के प्रकरण में महाराष्ट्र के बांद्रा में पहले भी जेल भेजा जा चुका है।