नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को डिरेल करने के प्रयास की घटना सामने आई है। इसे लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए प्रतिक्रिया दी है।
पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा अपने आप को मजबूत सरकार कहती है और 10 साल से केंद्र में सत्ता में है। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा का दूसरा कार्यकाल चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा बार-बार षड्यंत्र रचती रहती है। उन्होंने प्रधानमंत्री और सरकार से सवाल उठाते हुए कहा, “आपकी बुद्धि कहां है, पीएम कहां हैं, आपकी ताकत कहां है, आपके 56 इंच कहां हैं?”
इस घटना के अलावा, पवन खेड़ा ने तिरुपति लड्डू विवाद पर भी आंध्र प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि आस्था के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आंध्र सरकार से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मिलावट की बात कहते हैं, जबकि उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी इसे नकार रहे हैं।