विलमिंगटन (फिलाडेल्फिया), एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को क्वाड नेताओं की छठवीं शिखर बैठक के इतर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज़ के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें कीं। इन मुलाकातों में भारत के इन दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा की मुलाकात में दोनों नेताओं ने मार्च 2022 में हुए अपने पहले वार्षिक शिखर सम्मेलन और अन्य बातचीतों को गर्मजोशी से याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने में किशिदा के समर्पण की सराहना की। दोनों नेताओं ने इस विशेष रणनीतिक साझेदारी के 10वें वर्ष में होने और इस दौरान संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
प्रधानमंत्रियों ने रक्षा, सुरक्षा, और बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) व पी2पी (पीपल टू पीपल) सहयोग को और गहरा करने पर भी विचार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने किशिदा को भविष्य के प्रयासों में सफलता की शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ से मुलाकात की, जो मई 2022 के बाद से उनकी नौवीं व्यक्तिगत बातचीत थी।